देहरादून
पलटन बाजार में स्थित गड़वाल सारीज, बाबा कलेक्शन, मीनाक्षी फैशन, तीन दुकानों में छत के माध्यम से सीलिंग तोड़कर एक ही रात में की चोरी
पूर्व में इसी प्रकार की घटना घंटाघर स्थित गेलार्ड,गुप्ता हैंडलूम अरविंद कलेक्शन,में भी हुई थी व्यापारियों में रोष शहर कोतवाली पुलिस धारा चौकी की नाक के नीचे इस घटना को अंजाम दिया गया इस तरह की वारदातों का घटना और घोसी गली में लगने वाला एक बहुत बड़ा अवैध मार्केट जिसमें किसी प्रकार का वेरिफिकेशन पुलिस द्वारा नहीं किया जाता कहीं ना कहीं सभी व्यापारियों में रोष है । इस सब विषय के लिए व्यापारी होंगे लामबंद पुलिस प्रशासन को देंगे ज्ञापन अवैध मार्केट को तत्काल प्रभाव से बंद कराई जाए नहीं तो होंगे बड़े आंदोलन के लिए सक्रिय
मौके पर व्यापारियों में सुरेश गुप्ता मनीष महेंद्रु,पंकज विकास वर्मा गौरव गुप्ता,विजय कोहली, शेखर फुलारा शुभम गुलाटी हरीश विरमानी, विवेक मिश्रा,रोहित बहल,व्यापारी नेताओं में सुनील मेंसान सिद्धार्थ अग्रवाल कुलभूषण अग्रवाल ,महेश डोरा
जिन दुकानों में चोरी हुई और कैश के साथ चांदी की गणेश जी की छोटी मूर्ति भी चोरी कि गई
बाबा कलेक्शन-सुरेश गुप्ता ,20000
सुदेश अग्रवाल- मीनाक्षी फैशन 20 से 25हजार
मुबारक हुसैन-गड़वाल सारीज 21500
अन्य सभी व्यापारियों ने इस घटना पर पुलिस के सामने रोष व्यक्त किया