जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में विराजमान त्रि मुंडिया वीर की पूजा के साथ ही भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने की पूजा प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं शनिवार को प्रातः काल में वीर की पूजा स्थानीय हक हकूक धारी और देव पूजा समिति के अध्यक्ष बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल के द्वारा संपन्न कराई गई इस दौरान मां दुर्गा की भी पूजा अर्चना की गई विगत वर्ष जहां त्रि मुंडिया मेले को देखने के लिए 15000 से अधिक श्रद्धालु नरसिंह मंदिर पहुंचते थे तो वहीं इस बार कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए सूक्ष्म रूप से पूजा अर्चना की गई त्रि मुंडिया वीर को नारियल और चावल का भोग लगाया गया और उनसे देश और विश्व की खुशहाली की प्रार्थना की गई बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व इस वीर की विशेष पूजा अर्चना की जाती थी और भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की रक्षा की प्रार्थना भी की जाती थी खुशहाली और समृद्धि के लिए यह मेला बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में मनाया जाता था लेकिन इस बार कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए इस मेले को सूक्ष्म रूप से संपन्न किया गया
त्रि मुंडिया वीर की पूजा के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की पूजा प्रक्रियाएं शुरू
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...