चमोली विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी मैं कुछ दिन पहले इन तेंदुए के होने की तस्वीरें सामने आई है वन विभाग की टीम ने कुछ दिन पहले फूलों की घाटी में गश्त के दौरान इन तेंदुए के पग चिन्ह देखे थे विभाग के द्वारा पूरी घाटी में कैमरे लगाए थे जिसमें तेंदुए की तस्वीर सामने आई है हिम तेंदुआ पहाड़ों में अति दुर्लभ जीव माना जाता है इसकी तस्वीर सामने आने के बाद वन विभाग में भी काफी खुशी देखी जा रही है फूलों की घाटी के वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन भारती ने बताया कि 10 सदस्य टीम ने फूलों की घाटी में गश्त के दौरान हिम तेंदुए के चिन्ह देखे थे उसके बाद कैमरों में तस्वीरों को खंगाला गया और हिम तेंदुए की तस्वीर सामने आई जिससे सभी लोगों में खुशी निधि की गई है क्योंकि हिंदवा अति दुर्लभ जीव माना जाता है