बद्रीनाथ धाम की यात्रा को लेकर शासन प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है जोशीमठ के उप जिला अधिकारी वैभव गुप्ता ने आज एनएच कंपनी और अन्य विभागों के कर्मचारियों के साथ बैठक करके बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर चल रहे कार्य की समीक्षा की,
अधिकारियों ने बताया कि इस बार 30 अप्रैल के बाद सड़क चौड़ीकरण का कार्य बद्रीनाथ यात्रा के दौरान बंद कर दिया जाएगा साथ ही लैंडस्लाइड जॉन पर दो दो जेसीबी मशीन के साथ अन्य मशीनों को तैनात कर दिया जाएगा कुल मिलाकर चमोली से लेकर हेंलग तक 27 मशीनों को बरसात के समय मौके पर रखा जाएगा ताकि मार्ग बंद होने के दौरान समय पर मार्ग को खोला जा सके।
वहीं 30 अप्रैल तक शाइनिंग बोर्ड आदि भी हाई वे पर लगा दिए जाएंगे । साथ ही यातायात रूट पर महत्वपूर्ण नंबरों को भी दर्ज किया जायेगा जैसे पुलिस, मेडिकल, आपदा प्रबंधन आदि के नंबर दर्ज किए जाएंगे जिससे तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी ना उठानी पड़े
लैंडस्लाइड जोन पर तीर्थ यात्रियों को शौचालय की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी।
उप जिला अधिकारी ने बताया कि जितने भी लैंडस्लाइड ज़ोन हैं उन पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाएगी और समय-समय पर कपाट खोलने से पहले विभाग के अधिकारियों द्वारा मानिटरिंग की जाएगी । गौरतलब हो कि 10 मई से भगवान बद्री विशाल की यात्रा शुरू हो रही है तो वहीं 25 मई से हेमकुंड साहिब यात्रा भी शुरू हो जाएगी इसलिए समय रहते ही प्रशासन इस पर पूरी तैयारी करने में जुटा है।
Excellent site. Plenty of helpful info here. I am sending it to some pals ans additionally sharing in delicious. And of course, thanks on your sweat!