देहरादून। अगले दो दिन पूरे प्रदेश में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए मौसम विभाग ने विशेष एडवाइजरी जारी की है। मौसम केंद्र प्रभारी बिक्रम सिंह ने बताया कि 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में भारी बारिश होगी। 23 जुलाई को भी यही क्रम जारी रहेगा जबकि 27 जुलाई तक हर दिन बारिश होने का अनुमान वक्त किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश से ज्यादा नुकसान होने की आशंका है। ऐसे में एडवाइजरी जारी कर सरकार को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है ताकि बारिश से होने वाले नुकसान को कम से कम किया जा सके। मौसम विज्ञान ने चारधाम, कैलास मानसरोवर यात्रियों को लेकर भी विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग स्थिती पर नजर बनाए हुए है। बता दें कि उत्तराखंड में पिथोरागढ़ बारिश से सबसे जादा प्रभावित जिला रहा है जहां अभी भी कई सडकें बंद पड़ी हैं। साथ ही चमोली जिले में भी बादल फटने की खबरें आ रही हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में अभी भी बारिश जारी है जिससे नदियों का जलस्तर लगातार खतरे के निशान की और बढ़ रहा है।
मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...