बीजेपी ने भले ही सत्ता प्राप्त कर ली हो लेकिन अभी भी भीतर घात के आरोप सामने आ रहे हैं और इस बार प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बड़ा आरोप लगाया है उनके अनुसार चुनाव में कुछ ऐसे लोग भी हमारे साथ चल रहे थे जो बीजेपी के कार्यकर्ता बनकर दूसरों के लिए काम कर रहे थे सुबोध उनियाल ने साफ तौर पर कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारी उन पर नजर नहीं थी लेकिन हम चुनाव के कारण चुप थे लेकिन अब चुप नहीं रहा जाएगा
सुबोध ने ऐसे कार्यकर्ताओं को सीधे तौर पर चेतावनी दे डाली जो लोग पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे वह सीधे तौर पर सामने ना आए उन्हें बेइज्जत होना पड़ेगा
वही सुबोध उनियाल ने साफ तौर पर कहा हम जीते हैं और यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के विराट नेतृत्व के कारण हुई है उनके अनुसार अब हमें पार्टी को कैसे मजबूत करना है और कैसे काम करना है इसको लेकर आगे चलना होगा.