उर्गम में होम क्वारंटीन का पालन ना करने पर ग्रामीणों ने एक व्यक्ति के प्रति रोष व्यक्त किया है स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शिवम कुमार ऋषिकेश से कुछ दिन पहले ही गांव में पहुंचा और अपने साथ अन्य लोगों के साथ उर्गम बडगिण्डा आया है जहां उसका अपना व्यक्तिगत मकान का निर्माण कार्य चल रहा है ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि जो व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण के शर्तों को पूरा नहीं कर रहा है और कई बार स्थानीय दुकानों में भी घूमता हुआ नजर आ रहा है डॉक्टरों के आने पर यह व्यक्ति अपने ही घर में रहता है और डॉक्टरों के जाने के बाद निर्माण कार्य में लग जाता है वही गांव की प्रधान श्रीमती मिलकल देवी का कहना है कि जो व्यक्ति कुछ दिन पहले ही ऋषिकेश से आया है और अपने मकान का निर्माण कार्य कर रहा है प्रधान ने बताया कि व्यक्ति अपने ही नवनिर्मित मकान में निर्माण कार्य कर रहा है । वही जोशीमठ के उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चनयाल का कहना है कि नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को फिजिकल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखना होगा उसी से ही कोरोनावायरस जैसी महामारी से निजात मिल सकता है उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों के लोगों को एक जैसे आदेश दिए गए हैं अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।