चमोली जनपद में लगातार बर्फबारी हो रही है ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगभग 15 बार बर्फ गिर चुकी है बर्फ से बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब,औली, जोशीमठ , थराली पोखरी, गैरसैण विकासखंड बर्फ से ढक चुके हैं गाड़ियों में भी बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है घर मकान बर्फ की सफेद चादर से ढक चुके हैं हरे भरे पेड़ पौधों पर भी बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है इस बार जिस तरीके से पहाड़ों में लगातार बर्फबारी हो रही है उसमें लगभग 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है 40 साल के बाद इस तरीके की बर्फ बारी पहाड़ों में देखी गई हैं वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद लोगों की मुश्किलें ज्यादा बढ़ गई हैं तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं पैदल रास्ते और सड़क मार्ग बाधित हो रहे हैं चारों तरफ केवल बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है बर्फ बारी के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं
बर्फबारी के बाद मनमोहक हुए पहाड़ के नजारे
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...