जोशीमठ नगर क्षेत्र में लगातार भालू का आतंक बढ़ता ही जा रहा है रविवार को गांधी नगर वार्ड में भालू ने एक 24 वर्षीय युवक पर अचानक हमला कर दिया जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया गांधी नगर वार्ड की पूर्व सभासद ललिता देवी ने बताया कि घर के पास ही दोपहर के समय भालू आ धमका और उसने पंकज पुत्र गणेश कुमार उम्र 24 साल पर अचानक हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया बताया कि युवक के सर और मुंह पर भालू ने काफी हमला किया है जिसे 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ मैं भर्ती किया गया है जिसका उपचार अभी चल रहा है वन विभाग के उप वन संरक्षक प्रेम बल्लभ शर्मा ने बताया कि मौके पर वन विभाग की गस्त टीम पहुंच चुकी है भालू,की खोजबीन की जा रही है उन्होंने बताया कि गंभीर घायल युवक के इलाज के लिए विभाग के द्वारा अग्रिम धनराशि दी जाएगी ताकि घायल युवक का इलाज किया जा सके।
जोशीमठ नगर क्षेत्र में लगातार बढ़ता ही जा रहा भालू का आतंक
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...