ऋषिकेश को कौन नहीं जानता इस ऋषिकेश की मान्यता बहुत पौराणिक है। यहाँ भगवान राम,लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न मां सीता व सभी पांडव का आगमन स्थल कहा जाता है। जिस कारण यात्रियों के लिए यहाँ का बहुत महत्व है। यहां दूर-दूर से जो भी श्रद्धालु लोग आते हैं वो यहाँ के विभिन्न स्थानों का दर्शन करने आते हैं और अब इन स्थानों की याद को संजो कर अपने जीवन पर्यंत याद को स्मरण करते हैं । यहाँ के मुख्य स्थल जैसे कि राम झूला लक्ष्मण झूला पुल है यह स्थान लोगों के दिलों में अमुख छाप छोड़ जाते हैं । लेकिन पौराणिक महत्व वाले लक्ष्मण झूला पुल पीएनआर कंपनी के द्वारा बगल में नया पल निर्माण होने से लक्ष्मण झूला की सस्पेंशन वायर टूटने से लोगों के लिए असुरक्षित होने के कारण कुछ समय के लिए या पल लोगों के लिए प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया ।