रिपोर्टर दीपक भारद्वाज
लालकुआ के निकटवर्ती हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र में खेला जा रहा है अवैध मिट्टी खनन का कारोबार।
हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जमकर खेला जा रहा है अवैध मिट्टी खनन का कारोबार”पुलिस चेकपोस्ट से गुजरती हैं अवैध मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियां।
मिट्टी खनन के कारोबार में लापरवाह बना प्रशासन”कार्रवाई के नाम पर फेरी आंखें” बेरोक टोक चल रहा है कारोबार” सरकार को हो रही है राजस्व की हानि।
पिछले 2 महीने से बड़ी कारोबार में तेजी” ग्रामीण क्षेत्र में मट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियां प्रति दिन भर रही है सड़कों पर फर्राटे। कारवाई के नाम पर जानकर अनजान बना स्थानीय प्रशासन।