Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड सायरन की गूंज से मिलेगी त्वरित चेतावनी, आज होगा 13 इमरजेंसी सायरन...

सायरन की गूंज से मिलेगी त्वरित चेतावनी, आज होगा 13 इमरजेंसी सायरन का परीक्षण

54
0

मुख्यमंत्री धामी करेंगे डालनवाला थाना और घंटाघर में कार्यक्रम का उद्घाटन

देहरादून,  :

राजधानी देहरादून में आज शाम 6 बजे डालनवाला थाना क्षेत्र से 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का उद्घाटन किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रिमोट कंट्रोल से इन सायरनों का एक साथ लोकार्पण करेंगे। ये सायरन 8 से 16 किलोमीटर की दूरी तक आवाज़ पहुंचा सकते हैं और आपदा या आपातकालीन स्थिति में नागरिकों को तुरंत सचेत करेंगे।

सायरन लोकार्पण के बाद शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी पहल के तहत ऐतिहासिक घंटाघर के सौंदर्यीकरण, बगीचे, रंगीन फव्वारे और हाई बीम लाइटिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, देहरादून क्लेक्ट्रेट, कोरोनेशन अस्पताल, गुच्चुपानी और आईएसबीटी में स्थापित 4 आधुनिक हिलांस कैंटीन का लोकार्पण भी किया जाएगा, जो स्थानीय स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से संचालित होंगे और लोगों को स्वरोजगार के अवसर देंगे।

बाल भिक्षावृत्ति निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक 56 बच्चों को शिक्षा में प्रवेश दिलाया गया है। जिला प्रशासन ने नागरिकों को सायरन की आवाज़ से पैनिक न होने के लिए पहले ही जानकारी दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here