रुद्रपुर। मां की मौत की खबर सुनकर सदमे में आए एक बेटे ने जहर खाकर जान दे दी। सुबह उसकी लाश आम के पेड़ के नीचे पड़ी मिली। जानकारी पर ट्रंाजिट कैंप पुलिस आनन फानन में मौके पर जा पहुंची। लाश के पास से पुलिस ने एक गिलास बरामद किया है। जिसमें पुलिस को सस्पेक्टेड प्वाइजन बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।
मूलरूप से नेपाल दार्चूला हिचैना निवासी मोहन जोशी (35) पुत्र हरी मोहन जोशी बेंगलुरू के मंजू नाथ बिल्डिंग में परिवार के साथ रहते हैं। जहां वह एक फैक्ट्री में काम करते हैं। बताया जाता है कि कल मोहन को घर से फोन आया था कि उसकी मां की तबियत खराब है। मां की तबियत की खबर सुनकर आनन फानन में मोहन बेंगलुरू से नेपाल के लिए निकल पड़ा। बताते हैं कि रात वह रुद्रपुर ही पहुंचा था कि तभी उसे फिर घर से फोन आया और जानकारी मिली कि मां की मौत हो चुकी है। इस सदमे को मोहन बर्दाश्त नहीं कर पाया। वह रुद्रपुर में रुक गया और सीधा ट्रांजिट कैंप स्थित डिल्लू फार्म पहुंच गया। जहां उसने एक गिलास में जहर डाला और गटक गया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। सुब कुछ लोगों ने ट्रांजिट कैंप थानाक्षेत्र के डिल्लू फार्म में आम के पेड़ के नीचे एक युवक को पड़े देखा तो आनन फानन में सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष गोविंद अधिकारी टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। लाश के पास से पुलिस ने एक गिलास बरामद किया है। जिसमें सस्पेक्टड प्वाइजन की बात कही जा रही है। पुलिस ने शव की जेब में मिले कागज के आधार पर उसकी पहचान की है। शव की जेब से कागज के अलावा नेपाली करेंसी व साढ़े तीन हजार की भारतीय मुद्रा बरामद की है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है।