पौड़ी जिले में एक भारतीय सैनिक और उसके परिवार ने खननकर्ताओं पर उनकी जमीन को हडपने का आरोप लगाया है वहीं अपनी पैत्रृक जमीन को खननकर्ताओं के चंगुल से छोडने के लिये अब सैनिक और उसके परिवार ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। दरअसल स्वीत गांव निवासी व भारतीय सेना में सैनिक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे सैनिक अमित रावत का आरोप है कि उसकी पैत्रृक जमीन पर भूफाफियाओं ने कब्जा जमा लिया है ये नौबत तब आई है जब अमित के पिता के तीन बडे भाईयों ने पैत्रृक जमीन सौदा, बिना जमीन बंटवारें की ही खननकर्ताओं से कर डाला। जिसकी अमित के परिवार को काफी देर बाद भनक लगी। अमित का कहना है कि वे देश की सुरक्षा के इन दिनों जम्मू कश्मीर में अपनी सेवाओं दे रहा है। लेकिन पैत्रृक जमीन को बचाने के लिये उसे गांव लौटना पडा। अमित का कहना है कि जमीन का बंटवारा न होने के कारण अमित के हिस्से की जमीन पर भी भूमाफियाओं ने कब्जा कर डाला है और अब जमीन को खुर्द बुर्द किया जा रहा है वहीं अमित ने खननकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि पैत्रिक जमीन को छुडवाने के लिये जब अमित के परिवार ने आवाज उठाई तो उसकी मॉ का हाथ भी खननकर्ताओं ने तोड डाला। जिसकी शिकायत भी पुलिस से की गई। लेकिन कोई कार्यवाही अब तक नहीं हुई है, वहीं जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे अमित और उसके परिवार का कहना है कि उनकी जमीन जल्द खनन कर्ताओं से नहीं छुडवाई जाती है तो वे आत्मदाह के लिये मजबूर होंगे। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि जमीन का बंटवारा न होने के चलते ये नौबत आई है जिलाधिकारी ने अमित को सलाह दी है कि वे अपने पिता के बडे भाईयों के साथ मिलकर जमीन का बंटवारा कर लें। इसके बाद ही जिला प्रशासन खनन कर्ताओं से अमित और उसके परिवार की जमीन को छुडवा पायेंगा। वहीं जमीन को नुकसान पहुंचाने पर जिलाधिकारी ने पुलिस को निर्देश दिये हैं कि खननकर्ताओं को ऐसी हरकत करने से रोका जाये।
सैनिक और उसके परिवार ने खननकर्ताओं पर उनकी जमीन को हडपने का लगाया आरोप।
EDITOR PICKS
हैदराबाद में आयोजित टेक्नोलॉजी सभा में बजा उत्तराखंड का डंका
Web Editor - 0
धामी सरकार लाई उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन क्रांति, डॉ. आर. राजेश कुमार को प्रतिष्ठित सम्मानउत्तराखंड की डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की देश भर में धूम
...