Home उत्तराखण्ड गरीबों को नहीं मिला राशन

गरीबों को नहीं मिला राशन

664
0
SHARE

 

गिरीश चंदोला

देवाल

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 17 मई तक लॉक डाउन है, ऐसे में खाद्यान्न को लेकर सरकार भले ही अनेक दावे कर रही हैं. कि प्रदेश में खाद्यान्न का कोई संकट नहीं है,

देवाल विकासखंड के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद मिश्रा के द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया है .ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि देवाल विकासखंड में कुछ ऐसे ही गरीब लोग हैं जिनका अभी तक राशन कार्ड नहीं बना हुआ है. उन लोगों को सरकारी राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्होंने कहा है कि इस प्रखंड में कुछ ऐसे लोग बीपीएल एवं अंत्योदय की श्रेणी में है जो कि आज बड़े बड़े पूंजीपति लोग हैं .और कुछ गरीब लोग ऐसे हैं जिनको अभी तक सरकार से खाद्यान्न की कोई व्यवस्था नही हुई है इस संबंध में उन्होंने कहा कि उनके द्वारा भी खाद्य निरीक्षक को कई बार अवगत कराया गया है।

और खाद्यान्न निरीक्षक मुकेश कुमार का कहना है .कि कुछ लोगों के कार्ड नहीं बने हैं जिस कारण उनको सरकारी राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उनके द्वारा जिला खाद्यपूर्ति अधिकारी को अवगत कराया गया है. जल्द ही उन लोगों को राशन वितरण की व्यवस्था की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here