देहरादून के नगर निगम आम जनता को भवन कर में 20 फीसदी की छूट की अंतिम सीमा को 30 अक्टूवर तक बढ़ाने का फैसला लिया इस पर रहेगी खबर है।भवन कर वसूली को लेकर बीते सितंबर माह में नगर निगम प्रशासन ने वार्डों में शिविर भी लगाए जिससे नगर निगम ने अब तक 12 करोड़ रुपये की वसूली हाउस टैक्स से की है। बता दे कि नगर निगम प्रशासन हर साल समय से भवन कर चुकाने वालों को बीस फीसद की छूट देता है। वसूली तेज करने के लिए मेयर सुनील उनियाल गामा ने इस बार छूट की अंतिम समय सीमा को 30 सितंबर तय की थी। लेकिन निगम का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष 50 करोड़ से ऊपर का है लिहाजा निगम की ओर से भवन कर छूट सीमा एक माह और यानी 30 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। वंही नगर आयुक्त अभिषेक रोहिल्ला ने जानकारी देते हुऐ कहा कि अभी तक 12 करोड़ रुपये तक भवन कर वसूला जा चुका है जिसके लिए 13 इंस्पेक्टरो की नियुक्ति भी की गई
है।