Home उत्तराखण्ड नगरपालिका बोर्ड ने बाहरी भूमिहीनो को नगरपालिका से आवास देने का किया...

नगरपालिका बोर्ड ने बाहरी भूमिहीनो को नगरपालिका से आवास देने का किया विरोध।

316
0
SHARE

स्थान-सितारगंज उधमसिंहनगर।
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमिहीनों को नगर क्षेत्र के बाहर आवास दिए जाने के विरोध में एक बार फिर नगर पालिका बोर्ड एकजुट दिखाई दे रहा है। आज नगर पालिका कार्यालय में पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे व सभासदों ने एक बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमिहीनों को जो आवास नगर क्षेत्र के बाहर दिए जा रहे हैं उस पर अपनी आपत्ति दर्ज की तथा मुख्य सचिव शहरी विकास को पत्र लिखकर कहा है कि जिस समय इस योजना के लिए भूमि चिन्हित की जा रही थी। तब नगरपालिका बोर्ड को विश्वास में नहीं लिया गया और ना ही नगर पालिका बोर्ड को इसकी कोई जानकारी दी गई और नगर क्षेत्र से 11-12 किलोमीटर दूर उकरौली गांव में जमीन चिन्हित कर ली गयी। जिसका पूरा बोर्ड विरोध करता है तथा साथ ही यह मांग करता है कि नगर के भूमिहीनों को दिए जाने वाले आवास नगर क्षेत्र के अंदर ही दिए जाएं एवं पत्र में यह भी मांग की है कि जिन लोगों के पास भूमि है ऐसे लाभार्थियों की स्वीकृत डीपीआर की धनराशि शीघ्र नगर पालिका को उपलब्ध करायी जाए ऐसे लाभार्थी प्रतिदिन नगर पालिका में आकर कर्मचारियों से विवाद करते हैं। जिससे नगर पालिका के अन्य कार्य भी प्रभावित होते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here