स्थान। सितारगंज।
रिपोट। अश्वनी दीक्षित
सितारगंज क्षेत्र के उकरौली चोरगालिया,साधुनगर, खनन व्यवसायियों ने खनन व्यवसाय में होने वाली अनेक समस्याओं से पीड़ित होकर खालसा डंपर एसोसिएशन का गठन किया है।जिसका कार्यालय सिडकुल रोड कल्याणपुर में खालसा डम्फर एसोसिएशन के नाम से खोला गया है। कार्यालय का उद्घाटन आज क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने किया। कार्यक्रम के दौरान की सभी ट्रांस्पोटर व डम्फर मालिक भारी संखिया में मैजूद रहे। खनन से जुड़े व्यवसायियों ने विधायक के सामने खनन से जुड़ी समस्याएं भी रखी। जिस पर क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुड़ा ने कहा कि खनन व्यवसायियों ने यूनियन का गठन किया है और यह अच्छी पहल है उन्होंने यूनियन के सभी पदाधिकारियों से रोड पर गाड़ियों को धीमी गति से चलाने की बात के लिए। विराट ने कहा कि कुछ दिन पूर्व 3 साल के बच्चे और उनकी मां का दुर्घटना में ही एक्सीडेंट हुआ था इसलिए सभी गाड़ी मालिक अपने ड्राइवरों से रोड पर गाड़ी को धीमी गति से चलाने को कहे। इस दौरान विधायक ने गाड़ी मालिकों की समस्याएं भी सुनी उन्होंने कहा कि जो भी इनकी जायज मांग होगी यह किसी के द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा होगा तो मैं उनके साथ खड़ा हूं।
वही उद्घाटन समारोह में यूनियन के अध्यक्ष गुरदीप सिंह चौहान ने कहा कि सभी ट्रांसपोर्टरों के सहयोग से मुझे अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि गाड़ी मालिकों के साथ खनन पट्टे धारक और स्टोन क्रेशर मालिक इनका उत्पीड़न करते हैं खनन पट्टे धारक अपनी मनमर्जी से रिजल्ट लगाकर माल भेजते हैं और स्टोन क्रेशर मालिक भी अपनी मर्जी से माल खरीदते हैं सभी ट्रांसपोर्टरों ने पीड़ित होकर यूनियन बनाई है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाहर की गाड़ियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हमारी स्थानीय गाड़ियों के सभी कागज पूरे होते हैं और सेफ्टी प्लेट भी लगी होती है उन्होंने कहा कि बाहर की गाड़ियों से अधिकांश दुर्घटनाएं क्षेत्र में हुई है इसलिए बाहर की गाड़ियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि हम लोग रिवल्टी जिस क्षेत्र की कटायेंगे उस क्षेत्र तक प्रशासन हमें सहयोग करें।