Home उत्तराखण्ड प्रधान संघ ने कर्मचारियों को खदेड़ा कार्यालय से बाहर

प्रधान संघ ने कर्मचारियों को खदेड़ा कार्यालय से बाहर

332
0
SHARE

जनपद में उत्तराखंड प्रदेश प्रधान संगठन के आह्वान पर प्रधान संगठनों ने जनपद की विभिन्न तहसीलों में विरोध प्रदर्शन जताया अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर पिछले काफी महीनों से प्रधान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन अब धीरे-धीरे उग्र होता जा रहा है

प्रधान संगठन ने जोशीमठ ब्लॉक पहुंचकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन सरकारी कर्मचारियों को उनके कार्यालय से बाहर कर दिया और कार्यालयों में ताले जड़ दिए इसके अलावा प्रधान संगठन ने ब्लॉक सभागार के प्रमुख गेट को भी बंद कर दिया है

1 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक प्रधान संगठन इसी तरीके से प्रत्येक ब्लॉक में विरोध प्रदर्शन करेगा साथ ही कार्यालय के सम्मुख धरना दिया जाएगा
जोशीमठ द्वारा प्रदेश प्रधान संगठन के आवाहन पर ब्लॉक में तालाबंदी तथा 10 जुलाई तक धरना कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है,तथा सरकार द्वारा यदि मांग नही मानी जाती है तो पूरा प्रदेश प्रधानसंघ उग्र आंदोलन हेतु बाध्य हो जाएगा इस अवसर पर joshimath प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी ,श्रीमती पम्मी फर्स्वाण(उपाध्यक्ष)श्री आनन्द सैलानी(महामंत्री),विनोद नेगी(महासचिव),श्री दिगम्बर बिष्ट(संरक्षक)श्री भरत बुटोला(संरक्षक),श्री विनोद पँवार(संरक्षक),श्री महाबीर पँवार(प्रवक्ता),तथा श्रीमती मंजू देवी जी,,मिंकल देवी जी,श्रीमती कान्ता सती जी,श्रीमती भुवनेश्वरी देवी जी आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here