श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दरअसल नेशनल हाईवे 58 पर सिद्धार्थ होटल के समीप एक बाइक सवार की बाइक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरे में देखा जा रहा है कि अगर बाइक सवार बाइक से झटका खाकर बाइक से दूर ना गिरा होता तो, उसकी जान भी जा सकती थी. फिलहाल बाइक चालक सुरक्षित है. घटना के संबंध में कोतवाली श्रीनगर में मामला दर्ज नहीं हुआ है.
पहाड़ मे यहाँ दिखा रफ़्तार का कहर, ट्रक से टकराई बाइक, उड़े परखच्चे देखिए वीडियो
EDITOR PICKS
चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने...
Web Editor - 0
**जनपद-चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने किया शव बरामद।*सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट जोशीमठ से उपनिरीक्षक श्री देवीदत्त बर्थवाल...