उधमसिंहनगर- महिलाओं के साथ यौन हिंसा की वारदातें बढ़ते जा रही हैं , दरिंदे कभी शादी का झांसा देकर तो कभी अन्य हथकंडे अपनाकर सीधी साधी महिलाओं को अपने जाल में फंसा रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में यहां उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत खटीमा क्षेत्र में युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है
युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक नानकमत्ता क्षेत्र निवासी युवती नानकमत्ता से किच्छा बस में जा रही थी। जिसको बस में असलम नाम का एक युवक मिला और उसने युवती को सितारगंज की किसी अच्छी कम्पनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। और उसका फोन नम्बर ले लिया। जिसके बाद खटीमा निवासी असलम ने युवती को 10 दिसंबर को फोन कर सितारगंज अंबिका होटल बुलाया। और होटल के कमरे में इंटरव्यू के बहाने बुलाकर लेकर ले गया।युवक ने युवती से कहा कि कुछ लोग उसका इंटरव्यू लेने आ रहें है। इस दौरान उसने युवती को कमरे में नशीली चाय पिलाई जिस पर युवती बेहोश हो गई और युवक ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। युवती को जब होश आया तो कमरे में खुद को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। जिस पर पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर खटीमा निवासी युवक असलम पर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।