शंकराचार्य वासुदेवानंद महाराज ने भविष्य बद्री में शिवलिंग की स्थापना की है । उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी शंकर बाबा ने शंकराचार्य वासुदेवानंद महाराज को नरमदेश्वर से शिवलिंग स्थापना करने के लिए भविष्य बद्री पहुंचाया उसके बाद शंकराचार्य जी की अगुवाई में शंकराचार्य जी के पीठ पुरोहित ऋषि प्रसाद सती, बद्रीनाथ मंदिर समिति के पूर्व वेद पाठी कुशला नंद बहुगुणा, भविष्य बद्री मंदिर के पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर समिति की भूमि पर इस शिवलिंग की स्थापना की भविष्य बद्री में भगवान बद्री विशाल की पूजा के साथ-साथ अब भविष्य केदार के नाम से भगवान शिव की भी पूजा की जाएगी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि भविष्य में मंदिर समिति के द्वारा यहां पर एक भव्य शिव मंदिर का निर्माण कराया जाएगा उन्होंने बताया कि लगभग 35 लाख के आसपास का एक भव्य मंदिर उनके भक्त द्वारा इस स्थान पर बनाया जाएगा शंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि भविष्य में जो भी श्रद्धालु देवभूमि में आएगा वह भविष्य बद्री के साथ-साथ भगवान शिव की पूजा पाठ करेगा इससे पहले शंकराचार्य वासुदेवानंद महाराज रिंकी गांव से पालकी में भविष्य बद्री गांव पहुंचे जहां पर उन्होंने भविष्य बद्री मंदिर में भगवान भविष्य बद्री की विशेष पूजा अर्चना और अभिषेक किया इस दौरान शंकराचार्य जी के साथ शंकराचार्य जी के पीठ पुरोहित ऋषि प्रसाद सती, बद्रीनाथ धाम के पूर्व वेद पाठी कुशलानंद बहुगुणा, ओमप्रकाश , संदीप नौटियाल नगर पालिका के पूर्व की ओर भगवती प्रसाद कपरवाण विजय डिमरी कलम सिंह रावत आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here