जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट और पशु चिकित्सकों की टीम की मदद से वन विभाग को आदमखोर बाघ पकड़ने में मिली बड़ी सफलता। खटीमा के सुरई वन क्षेत्र के अंतर्गत सीमांत गांव बगुलिया झाऊपरसा मे आए दिन आतंक का पर्याय बने आदमखोर बाघ को वन विभाग की कड़ी मशक्कत और लगातार प्रयास के बाद आखिरकार आज ट्रेंकुलाइज करने के बाद पकड़कर पिंजरे में कैद कर लिया गया। आपको बता दें कि 13 मई और 25 मई को गांव के ही दो व्यक्तियों को घर से थोड़ी दूर सुरई कंपार्टमेंट 29 व 36 में घास काटने के दौरान हमला करके बाघ ने मौत के घाट उतार दिया था तभी से क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बना हुआ था तथा कई परिवार गांव छोड़कर पलायन भी कर चुके थे साथ ही आए दिन घटना क्षेत्र में ही बाघ के देखे जाने की सूचना मिल रही थी। वहीं भयभीत व आक्रोशित ग्रामीण भी लगातार वन विभाग व प्रशासन से बाघ को पकड़ कर अन्यत्र छोड़ने की गुहार लगा रहे थे। इसी क्रम में कल एसडीएम कार्यालय पर भी ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। वहीं वन विभाग भी घटना के बाद से ही पिंजरा लगा कर, कैमरा ट्रैप व ड्रोन के माध्यम से बाघ को पकड़ने के लिए लगातार उसकी लोकेशन खंगालने में जुटा हुआ था। साथ ही वन विभाग की टीम द्वारा घटना क्षेत्र में लगातार दिन-रात गश्त भी किया जा रहा था। इसी क्रम में मुख्य वन संरक्षक उत्तराखंड द्वारा बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति के बाद आज नव प्रशिक्षु आईएफएस डी-नायक, वन क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार, उप प्रभागीय वन अधिकारी रामकृष्ण मौर्य, डॉक्टर आयुष, डॉक्टर हिमांशु पांग्ती, डाॅ जय प्रताप सिंह सिद्धू व अन्य वन कर्मियों द्वारा घटना क्षेत्र में गश्त के दौरान बाघ की एग्जैक्ट लोकेशन मिलने पर 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग, पशु चिकित्सकों व वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट की संयुक्त टीम द्वारा पूरनपुर रोड पर बाघ को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ कर पिंजरे में कैद कर लिया गया जहां से खटीमा रेंज परिसर लाया गया उसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बाघ को सुरक्षित नैनीताल जू भेज दिया गया। वहीं सुरई वन क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि डैम और आरक्षित वन क्षेत्र में बाघ द्वारा दो लोगों की हत्या के बाद से ही विभिन्न माध्यमों से लगातार बाघ की लोकेशन खंगाली जा रही थी। इसी क्रम में बाघ की वास्तविक लोकेशन मिलने के बाद तथा उच्चाधिकारियों के निर्देश व अनुमति पर 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज बाघ को ट्रेंकुलाइज करके पकड़कर पिंजरे में कैद कर लिया गया जहां से उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इसे सुरक्षित स्थान पर भेज दिया जाएगा।
आदमखोर बाघ को ट्रेंकुलाइज कर वन विभाग ने पिंजरे में किया कैद: देखें वीडियो
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...