परमिशन के नाम पर मिट्टी खनन माफिया कर रहे हैं रात को अवैध मिट्टी का खनन
( दीपक भारद्वाज सितारगंज)
सितारगंज वन विभाग बाराकोली रेंज सितारगंज के वन क्षेत्राधिकारी जितेंद्र प्रसाद डिमरी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने बिज्टी चौराहे पर अवैध मिट्टी खनन कर ले जाते ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा। चालक से वैध कागजात मांगने पर कोई भी कागजात नही दिखा पाने पर बाराकोली रेंज सितारगंज कार्यालय ले जाकर खड़ा कर दिया। बुधवार की रात लगभग 7 बजे बाराकोली रेज सितारगंज की वन विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर ट्राली को अवैध मिट्टी खनन करते पकड़ा।वन विभाग को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में कुछ अवैध मिट्टी खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रालियों से अवैध मिट्टी खनन का कार्य कर रहे है। जिसको देखते हुए आज शाम रात लगभग 7 बजे बिज्टी चौराहे से एक बिना नंबर का ट्रैक्टर ट्राली अवैध मिट्टी से भरकर जाता हुआ दिखा।जब वन विभाग की टीम ने उस ट्रैक्टर ट्राली को रोककर उससे परमिशन के वैध कागजात मांगे तो चालक मोके पर कुछ भी नही दिखा पाया।उसके बाद वन विभाग की टीम ने अवैध मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेते हुए बाराकोली वन रेंज सितारगंज कार्यालय में पहुँचा दिया।इधर आपको बता दे कि सितारगंज तहसील क्षेत्र खेमपुर ,डोहरा, रसोइयापुर आदि गांव जो कैलाश नदी क्षेत्र से सटे हुए है। कुछ मिट्टी खनन माफिया कैलाश नदी का सीना चीरकर दिन रात अवैध मिट्टी खनन का कार्य कर रहे है।ओर 200 घन मीटर की परमिशन पर दो दिन में शाम के 5 बजे बाद भी रात को हजारो घनमीटर मिट्टी का अवैध खनन खुलेआम कर राजस्व विभाग को लाखो का चुना लगा कर रहे है। वही वन क्षेत्राधिकारी जितेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि कुछ दिनों से क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कार्य किये जाने की सूचना मिल रही थी।जिससे ये खनन माफिया परमिशन की आड़ में दिन छिपने के बाद रात ओर सुबह तड़के जल्दी अवैध मिट्टी खनन कर राजस्व विभाग को भारी क्षति पहुँचा रहे थे। जिसको लेकर ये कार्यवाही की गई है।अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here