हरिद्वार के जगजीतपुर में जंगली हाथी लगातार पहुंच रहे हैं। यहां लक्सर हाईवे पर जंगली हाथी के आने से अफरा तफरी मच गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना सुबह के वक्त की बताई जा रही है। जब एक जंगली हाथी सड़क पर आ धमका और रोड पर दोनों और जाम लग गया।
हाथी चहलकदमी करता हुआ शराब के ठेके तक जा पहुंचा। गनीमत रही कि सुबह के वक्त ठेका बंद था और वहां भीड़भाड़ नहीं थी। इस बीच हाथी कुछ लोगों को दौड़ाता हुए भी नजर आया। आपको बता दें कि इस क्षेत्र में आए दिन जंगली हाथी पहुंच रहे हैं।
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गंगा नदी को पार कर खाने की तलाश में हाथी आबादी में घुस रहे हैं। इस समय गन्ने और धान की फसल भी तैयार है, फसलों से भी हाथी आकर्षित हो रहे हैं। लिहाजा उन्होंने लोगों से खाने पीने की वेस्ट चीजों को खुले में न फेंकने की अपील की है और हाथियों को रोकने के लिए टीम की तैनाती कर दी गई है।