आरक्षी 145 नापु नरेश* को सूचना प्राप्त हुई कि जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में एक महिला *प्रियंका w/o इंदर सिंह निवासी उर्गम, जोशीमठ* को प्रसव के उपरांत *0- ग्रुप* के रक्त ग्रुप की तत्काल आवश्यकता है जिस पर आरक्षी द्वारा थानाध्यक्ष गोपेश्वर को सूचित करते हुए जिला चिकित्सालय पहुंचकर मानवता का परिचय देते हुए रक्तदान किया गया तथा अपने सम्पर्को द्वारा 02 अन्य व्यक्तियों को भी रक्तदान हेतु उपलब्ध कराया गया।
*महिला के परिजनों द्वारा पुलिस कर्मी का धन्वाद किया गया एवं वहाँ उपस्थित जनता द्वारा प्रशंसा की गई।*