14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे आदिबदरी मंदिर के कपाट

आदिबदरी मंदिर के कपाट 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस दौरान एक सप्ताह तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। भगवान आदिबदरी मंदिर के कपाट वर्ष में एक माह पौष माह के लिए बंद रहते हैं। गत 15 दिसंबर को मंदिर के कपाट बंद हुए थे।

व्यापारी अशोक शाह, रामचंद्र चमोला कहते हैं कि आदिबदरी मंदिर समूह को देखने के लिए ग्रीष्मकाल से लेकर शीतकाल तक श्रद्धालु पहुंचते हैं। वहीं मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद बहुगुणा ने शासन-प्रशासन से आदिबदरी में पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ाने की मांग की।

विनसर महादेव विकास एवं सांस्कृतिक महोत्सव 11 से
तहसील के आलकोट में चार दिवसीय विनसर महादेव विकास एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन 11 जनवरी से किया जाएगा। आयोजन समिति के संरक्षक डीडी उनियाल ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव में महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here