कर्णप्रयाग / चमोली
गौचर- कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग चटवापीपल के पास गदेरे में मलबा आने से रोड़बेज की बस दलदल में फस गई। जिससे करीब एक घण्टे नेशनल हाइवे बन्द रहा। वही तलधारी में रोड कटिंग का मलबा आने से नेशनल हाईवे में गिर गया बन्द । बाद में जेसीबी के द्वारा मलाब साफ कर वाहनों की आवाजाही शुरू की गई।
बुधवार को दोपहर में हो रही बारिश से गाड़ गधेरे उफान पर आ गए। ऐसे में गौचर- कर्णप्रयाग नेशनल हाइवे पर चटवापीपल के पास ऑल वेदर रोड की कटिंग का मलबा सड़क में आ गया। इस दौरान हाइवे से गुजर रही रोड़बेज की बस मलबे में फस गई । बस के फसने से हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। एन एच आई डी सी एल के स्नातक अभियंता शक्ति सिंह यादव ने बताया की बस की फसने की सूचना मिलते ही जेसीबी मौके पर पहुच गई। और कुछ ही समय बाद हाईवे को खोल दिया। वही तलधारी में भी हाईवे खोल दिया गया है।