कल्प घाटी का संकट बरकरार
आज देर साम को अचानक कल्पगंगा का जलस्तर बढने लगा जिसने बाद मे विकराल रूप धारण कर लिया और कल्पगंगा पर बने सभी कच्चे पुल अपने साथ बहा कर ले गया जिससे भर्की, खवाला, पिलखी गांव को जोड़ने वाला रास्ता बंद हो गया है वही लगातार हो रही बारिश से उर्गम घाटी पर कुदरत का कहर बरकार है हालांकि प्रशासन भी ग्रामीण इलाको मे नजर बनाये है है पर मौसम की मार से सबसे बेबस ही नजर आ रहे है