हल्द्वानी। बीती रात सशस्त्र बदमाशों ने नवाबी रोड पर एक व्यापारी के घर धावा बोल कर व्यापारी एवं उनके नौकर को बंधक बनाकर पिस्टल के बल पर आठ लाख से अधिक मूल्य की जेवर व नकदी लूट ली। बदमाश घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकाल कर ले गए। बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर घर में प्रवेश किया। पड़ौसी की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पड़ोसी के कैमरे में सफेद रंग की सेंट्रो कार का फुटेज मिला है। डकैती की इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
नवाबी रोड स्थित प्रगति विहार गली नंबर आठ कुल्यालपुरा निवासी सौरभ कौशिक पुत्र विजय प्रकाश कौशिक की घर के समीप ही स्वास्तिक सेल्स एवं खुशी इंटर प्राइजेज नाम से पनीर व अन्य सामग्री की थोक की दुकान है। उनके पास 12 एजेंसी हैं। बताया जाता है कि बीती देर शाम उन्होंने अपने नौकर वैलेजाली लॉज निवासी प्रकाश पुत्र रघुनंदन के साथ मिलकर दुकान बंद की और घर पहुंच गए। घटना के वक्त सौरभ की पत्नी व बच्चे अपनी नानी के घर गए थे। इस दौरान प्रकाश के भाई का साला अजय उसे बुलाने वहां पहुंचा था। बताया जाता है कि प्रकाश जब स्कूटी लेने बाहर गया तो तभी दो लोग वहां आए और उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताते हुए घर में प्रवेश कर लिया और दुकान के सेल्स संबंधी कागजात मांगे। सौरभ ने जब प्रकाश से दुकान में रखे कागजात लाने को कहा तो तभी दोनों ने उनकी कनपटी पर पिस्टल रख दी। इसके बाद तीन और बदमाश घर के अंदर दाखिल हो गए। बदमाशों ने सौरभ, उनके नौकर प्रकाश व अजय को हाथ पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया। एक बदमाश तीनों की पहरेदारी करता रहा। इसके बाद बदमाशों ने सौरभ से कमरों व अलमारियों की चाबियां मांगी। सौरभ ने चाबियां होने से इंकार कर दिया और बताया कि उसके पिता के पास ही चाबियां रहती हैं। पिता अपनी बेटी से मिलने दिल्ली गए थे। जिस पर बदमाशों ने अलमारी के ताले तोड़ दिए। बदमाशों ने घर के चारों कमरों व अंदर के रास्ते दुकान में पहुंच कर उसका गल्ला खंगाला। बदमाशों ने सौरभ के पिता की अलमारी में रखी बीस हजार रुपये की नगदी, उनकी अलमारी में रखे चांदी के पुश्तैनी जेवर, दुकान व घर में रखे करीब तीन लाख अस्सी हजार रुपये, एवं 14 तोले सोने के जेवरात लूट लिए। बदमाश करीब एक घंटे तक आराम से लूटपाट करते रहे। बदमाशों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकाल ली। बदमाशों के जाने के बाद तीनों ने किसी तरह अपने हाथ खोले और पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की सूचना दी। जिस पर एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ दिनेश ढौंढियाल, एसएसआई मनोहर सिंह दसौनी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। साथ ही आस पास के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए। बताया जाता है कि व्यापारी के पड़ोसी के कैमरे में एक सफेद रंग की सेंट्रो कार कैद हुई है। माना जा रहा है कि बदमाश इसी कार से आए थे।