बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली के छिनका में जनवरी 17 तारीख को एक आल्टो कार अलकनंदा में जा गिरी थी जिसमें केवल वाहन चालक सरजीत लाल ही सवार था दुर्घटना के बाद अभी तक सरजीत का कुछ भी पता नहीं चल पाया है पुलिस ने अलकनंदा के किनारे काफी खोजबीन की लेकिन पुलिस को इस पूरे मामले में कोई कामयाबी नहीं मिल पाई सरजीत के पिता पुष्कर लाल ने जोशीमठ कोतवाली में अपने बेटे के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कर दी है उनका कहना है कि इस दुर्घटना के बाद उनका बेटा लापता हो गया है सरजीत लाल पुत्र पुष्कर लाल जोशीमठ विकासखंड के चाई गांव का रहने वाला है वही जोशीमठ पुलिस ने इस पूरे मामले में सरजीत के पिता को उनके बेटे को ढूंढने में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है
दुर्घटना में लापता युवक का अभी तक नहीं लग पाया सुराग
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...