मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने गोमुख से पांच किमी आगे तपोवन पहुँचकर गंगोत्री ग्लेशियर में आ रहे बदलाव का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गंगा के उदगम स्थल गोमुख में स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के गंगोत्री नेशनल पार्क के अधिकारियों को निर्देश दिए।उन्होने संबंधित अधिकारियों से क्षेत्र में पर्यटक एवं ट्रेकरों के चहल कदमी की जानकारी ली। उन्होंने गोमुख और तपोवन ट्रेक के रास्तो को ठीक करने के वन डीएम आशीष चौहान को निर्देश दिए।
तपोवन तक जाने वाले उत्पल कुमार सिंह पहले मुख्य सचिव है,जो पहली बार विषम परिस्तिथियों वाले 24 किलो मीटर के पैदल ट्रेक पैदल तय कर तपोवन पहुँचे है। बता दे कि मुख्य सचिव चार दिवसीय जनपद में चारधाम यात्रा व्यवस्था की जायजा लेने पहुंचे है। षनिवार को उन्होने यात्रा रूट पर व्यवस्था की जायजा लेते हुए गंगोत्री धाम पहुंचे। यहाँ पूजा अर्चना के साथ गंगा आरती में शामिल हुए। बीते रविवार को गोमुख ट्रेक रूट का पैदल ही निरीक्षण किया। रात्रि विश्राम भोजवासा में किया गया। गत सोमवार रूट के निरीक्षण करते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह गोमुख से पांच किलोमीटर आगे तपोवन पहुंचे। उन्होने प्राकृतिक सौन्दर्य के से परिपूर्ण तपोवन में धार्मिक पर्यटकों एवं ट्रेकरों की आवाजाही के बारे में वन विभाग से जनकारी मांगी। साथ ही तपोवन क्षेत्र में पर्यटक को बढावा देने के लिए वन विभाग को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कचरा नही होना चाहिए। इसके लिए गंगोत्री धाम से ही निरीक्षण करने को कहा। उन्होने वन विभाग को गोमुख ट्रेक क्षतिग्रस्त हुए मार्ग को सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश दिये। भोजवासा देशी विदेशी पर्यटकों की आवाजाही के लिए ट्रॉली लगाने गंगोत्री नेशनल पार्क उपनिदेशक श्रवण कुमार निर्देश दिए।
बलबीर परमार
अरण्यरोदन टाइम्स