आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्सर में ₹4922.82 लाख की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने ग्राम केहड़ा परगना मंगलौर में ₹230.36 लाख की लागत से बने बस स्टैंड, ₹86.24 लाख की लागत से बने राजकीय इंटर कालेज, निरंजनपुर में चाहरदीवारी और 2 प्रयोगशाला, ₹45.86 लाख की लागत से ग्राम नगला खिताब में बने बारातघर का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने ₹145.65 लाख की लागत से ग्राम सुल्तानपुर में मार्ग का पुनः निर्माण कार्य, ₹117.03 लाख की लागत से ग्राम रणजीतपुर से सिद्ध बाबा की ओर सड़क का निर्माण एवं भोगपुर-रायसी मोटर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने ₹203.92 लाख की लागत से ग्राम अकीबा खुर्द, ग्राम दरमाहपुर एवं बहालपुरी को जोड़ने वाले मार्ग के सुदृढ़ीकरण, ₹4093.76 लाख की लागत से केन्द्रीय सड़क निधि के अन्तर्गत भोगपुर-रायसी मोटर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने लक्सर नगर में खेल मैदान का निर्माण, ग्राम भिक्कमपुर, जीतपुर में आवश्यकतानुसार SDRF की तैनाती किए जाने, ग्राम भिक्कमपरु, जीतपुर में विद्युत आपूर्ति हेतु यथा आवश्यक क्षमता के विद्युत सब-स्टेशन का निर्माण किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने गंगा नदी के बांध पर हरिद्वार-भोगपुर-बालावाला सड़क का निर्माण, लक्सर नगर में रेलवे अण्डरपास/ओवर हेड ब्रिज का निर्माण, ग्राम पंचायत सुल्तानपुर, आदमपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने एवं नगर पंचायत लक्सर के प्रमुख चौराहों पर हाईमास्क लाइट लगाए जाने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here