*जयकृत सिंह पुत्र चंद्र सिंह निवासी ग्राम थिरपाक थाना व जिला चमोली* की अज्ञात द्वारा हत्या की गयी है के आधार पर कोतवाली चमोली में *मु0अ0सं0- 10/19 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया।घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एक टीम का गठन किया गया गठित टीम के अथक प्रयासों पतारसी/सुरागरसी से घटनास्थल *थिरपाक के पास के एक गांव के एक नाबालिग लड़के* का नाम प्रकाश में आया है जो मृतक जयकृत के घर दूध देने आया जाया करता था। उपरोक्त पे शक होने पर पूछताछ हेतु थाने लाकर पूछताछ की गयी उसके द्वारा बताया गया कि मैं मृतक जयकृत के यहाँ दूध देने जाया करता था उसने हमारे यहाँ से घी लाने के लिए कहा मेने उसको अपने घर से दिनांक 18/02/2019 को 2 किलो0 घी लाकर दिया उसने मुझे 600 रुपए दिए ,जब वह बाकी पैसे लेने के लिए दूसरे कमरे में गया तभी मेने उसका लावा का फ़ोन उठा दिया।बाकी पैसे लेने के लिए अपने घरवालों के कहने पर मैं दो तीन दिन जयकृत सिंह के घर गया उन्होंने मुझे पैसे नही दिए तथा डांटते हुए भगा दिया मेरे घरवाले मुझ पे शक कर रहे थे कि पैसे मेने खर्च कर दिए। एक दिन गुस्से लगभग 14-15 दिन पहले सुबह जयकृत के घर गया और घी के पैसे मांगने लगा तो उसने डांटते हुए दूसरे दिन आने को कहा, मुझे गुस्सा आया और अलमारी के ऊपर रखे *चाकू से जयकृत सिंह की छाती,पेट सिर व जांघो पे अंधाधुंध वार* किया जिससे वो मुँह के बल नीचे गिर गया। जिसको मैं खींचकर पूजाघर वाले कमरे में ले गया तथा बाहर से कुंडी लगा दी उसके बाद मैं रसोईघर में गया तथा अपना घी का डब्बा लेकर निकला और बाहर चैनल गेट पे ताला लगाकर चाबी शिव शक्ति वर्कशॉप के ऊपर फेंक दी थी। जिसको पूछताछ के दौरान पुलिस निगरानी में लिया गया जिसकी निशानदेही पे चाबी बरामद की गया।