उत्तराखंड़ को 12 इन कामों के लिए मोदी ने दी सौगात, 453 करोड़ रुपए की मिली मंजूरी, RIF स्कीम का बड़ा फायदा मिलने जारहा है ।
देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार के 3 साल पूरे होते ही केंद्र ने भी राज्य को रिटर्न गिफ्ट दिया है. दरअसल केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने प्रदेश की 12 योजनाओं के लिए बजट को मंजूरी दी है. इसके तहत उत्तराखंड को कुल 453 करोड़ की CRIF स्कीम का फायदा मिलने जा रहा है.
केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को बड़ी सौगात देते हुए प्रदेश की 12 सड़कों को CRIF स्कीम के तहत मंजूरी दी है. इसके तहत उत्तराखंड को 12 सड़कों के लिए 453 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है. केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस संदर्भ में उत्तराखंड की मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है.
CRIF यानी सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम के तहत राज्य को यह बजट जारी हुआ है. इससे पहले भी इसी योजना के तहत प्रदेश को बड़ी रकम मिलती रही है. हालांकि इस बार योजना के तहत ऐसे समय पर यह बजट मंजूर किया गया है जब धामी सरकार को 3 साल पूरे हुए हैं. इस योजना के तहत पूर्व में 642 करोड़ का बजट भी केंद्र की तरफ से मंजूर हुआ था.
उत्तराखंड़ को 12 इन कामों के लिए मोदी ने दी सौगात, 453 करोड़ रुपए की मिली मंजूरी, RIF स्कीम का बड़ा फायदा मिलने जारहा है ।
जिन 12 योजनाओं के लिए मंजूरी मिली है उनमें कुल 332.90 किलोमीटर की सड़क राज्य भर में बनेंगी. इसके अलावा तीन पुलों का भी निर्माण हो सकेगा. इसमें चंपावत जिले में 36 किलोमीटर की सड़क निर्माण, हरिद्वार जिले में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप 314 मीटर spen bridge बनाया जाएगा. चमोली जिले में भी मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप करीब 19 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसी तरह उधम सिंह नगर में 12 किलोमीटर का राजमार्ग निर्माण होगा. योजना के तहत पौड़ी, अल्मोड़ा उत्तरकाशी जिले की भी विभिन्न सड़कों के लिए बजट को मंजूरी दी गई है.
इस योजना के तहत राज्य को ज्यादा से ज्यादा बजट मिल सके इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत शासन के अधिकारी भी प्रयास करते रहे हैं. खास बात यह है कि योजना में भारी भरकम बजट मिलने के बाद मुख्यमंत्री की घोषणाओं से जुड़े कार्यों को भी गति मिलने जा रही है.