स्थान- नानकमत्ता,सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
ब्यूरो रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज

ऊधमसिंहनगर जनपद के सितारगंज क्षेत्र के नानकमत्ता में सिद्धानवदिया ग्रामसभा के प्रधान पद के सभी पांचो प्रत्याशियों ने अपने-2 प्रचार किये तेज।वही प्रधान पद की प्रत्याशी परमजीत कौर ने सिद्धा नवदिया में पहुँच कर नवरात्रो के मौके पर शिव मंदिर में टेका माथा ओर की पूजा उसके बाद शिव मंदिर के प्रांगण में ही सैकड़ों समर्थकों के साथ की बैठक ओर समर्थकों ने उनके प्रचार प्रसार में झोंकी ताकत।

ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज क्षेत्र के नानकमत्ता में ग्रामसभा सिद्धा नवदिया के ग्रामप्रधान पद के पांच प्रत्याशी मैदान में है।जिसमे प्रधान पद की प्रत्याशी परमजीत कौर के समर्थकों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। आज अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ परमजीत कौर ने गांव सिद्धा नवदिया में तालाब के किनारे बने शिव मंदिर में नवरात्रों के पावन पर्व पर मत्था टेका ओर पूजा अर्चना की।और समर्थकों ने उनके जीतने की कामना की।इसके उपरांत गांव के सैकड़ो समर्थको के साथ शिव मंदिर के प्रांगण में ही बैठक की उनके समर्थकों कहना था कि अगर प्रधान पद पर सिद्धा नवदिया ग्रामसभा से ग्रामप्रधान परमजीत कौर जीतती है। तो वह क्षेत्र के सभी सम्मानित लोगो से सलाह मशवरे के बाद ही विकास कार्य करेंगे जो पहले जरूरी होंगे उसके बाद सभी गांव के लोगो की सहमति से ही विकास किया जायेगा। चाहे वो सीसी रोड़ हो या खडजा या नालियों का कार्य हो या फिर हेण्डपम्प लगवाने का सभी गांव की सहमति से ही सिद्धांनवदिया ग्रामसभा में विकास कार्य कराये जायेगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here