4 अप्रैल को निकलेगी भव्य कलश यात्रा और भंडारे का आयोजन।

(दीपक भारद्वाज)
सितारगंज। श्री शिव शक्ति दुर्गा मंदिर में चल रहे सप्तशती पाठ के आठवें दिन कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार सौरभ बहुगुणा ने मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप का पूजन किया और शीश नवाया।
बुधवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा जेल कैंप रोड स्थित वार्ड नंबर 5 में शिव शक्ति दुर्गा मंदिर पहुंचे जहां पर नवरात्रि के प्रथम दिन से चल रहे सप्तशती पाठ के आठवें दिन पहुंचकर पूजा अर्चना की और मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया। आचार्य दिनेश भट्ट द्वारा पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई पूजन में मुख्य यजमान सभासद रवि रस्तोगी एवं उनकी पत्नी सरोज रस्तोगी रही। कल बृहस्पतिवार को कन्या पूजन के साथ ही कार्यक्रम का समापन हो जाएगा। वही शिव शक्ति दुर्गा मंदिर के पांचवें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में 4 अप्रैल दिन मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, 4 अप्रैल की शाम को सुंदरकांड एवं रात्रि में भजन कीर्तन होगा और 5 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर रुकमणी देवी, विमला देवी, कंचन चंद्रा, मंडी समिति अध्यक्ष अमरजीत कटवाल, राधेश्याम रस्तोगी, चंद्रपाल ठाकुर, सुभाष चंद्रा, रानी देवी, सुखलाल, सरोज अधिकारी, राजेश, हरीश, प्रिंस रस्तोगी, राहुल रस्तोगी, मनोज आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here