Home उत्तराखण्ड हल्द्वानी से लापता नेहा उप्रेती की लाश कालीचौड़ के जंगल में मिली

हल्द्वानी से लापता नेहा उप्रेती की लाश कालीचौड़ के जंगल में मिली

35
0

हल्द्वानी से लापता नेहा उप्रेती की लाश कालीचौड़ के जंगल में मिली

हल्द्वानी के नवाबी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाली महिला नेहा उप्रेती पिछले बुधवार से लापता थी जिसकी गुमशुदी कोतवाली हल्द्वानी में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी थी, वहीं परिजनों का कहना था कि बिना बताए घर से कहीं चली गई है जिसके बाद पुलिस ने इसकी खोजबीन शुरू कर दी,

वहीं पुलिस ने सीसीटीवी को देखना शुरू किया जिसके बाद महिला लामाचौड़ की तरफ गौलापार जाती हुई दिखाई दी, उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला, वही पुलिस ने जंगलों में खोजबीन करना शुरू कर दी, वहीं आज काठगोदाम पुलिस को आज जंगल में एक महिला की लाश मिली, महिला की शिनाख्त होने पर वह गुमशुदा महिला नेहा के रूप में हुई।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची। अपार पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला के पास से जहर की सीसी भी बरामद की गई है, प्रथम दृष्टि में पाया जा रहा है कि महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच सभी एंगल से कर रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here