ऋषिकेश । विगत बृहस्पतिवार को ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर वन चौकी के पास 500 मीटर अंदर जंगल में मिले पेड से युवक की शिनाखत उसकी जेब से मिली बैंक की पर्ची से हो गई है ।ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के अनुसार बृहस्पति वार को जंगल में पेड़ से लटकी युवक की लाश की सूचना वन अधिकारी एसएस नेगी ने दी थी इसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब से एक बैंक की पर्ची मिली । जिससे उसकी शिनाख्त  कुलदीप सिंह 25 वर्ष पुत्र सबल सिंह निवासी प्रताप नगर टिहरी के रूप में हुई है ऋषिकेश कोतवाली के उप निरीक्षक राजेश सिंह के अनुसार मृतक की जेब से गोकुल पंवार के नाम की पीएनबी की जमा पर्ची मिली थी जिसके अकाउंट नंबर खंगाला गया च तो पता चला कि  वह गोकुल पंवार का है जिससे उसके मोबाइल का नंबर भी निकाला और उसके बाद उससे संपर्क किया गया तो उन्होंने इसकी जानकारी परिजनों को दी जिन्होंने बताया कि वह विगत 16 अप्रैल से उनके संपर्क में नहीं था जोकि पंजाब के किसी होटल में काम करता था पुलिस के अनुसार मामला पूरी तरह आत्महत्या का लग रहा है फिर भी मामले की जांच की जा रही है शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here