ऋषिकेस ।
एम्स ऋषिकेस में काम करने वाली एक नर्सिंग अफसर ने सुसाइड कर लिया। नर्सिंग अफसर का शव उसके फ्लैट पर मिला है। इस घटना के बाद सनसनी फैल गई।बताया जा रहा है कि ऋषिकेश एम्स में नर्सिंग अफसर के पद पर काम करने वाली प्रतिभा 26 दिल्ली की रहने वाली थी। प्रतिभा की बहन प्रीति दोनों ही एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग के पद पर काम रहीं हैं।शुक्रवार को प्रीति अपनी नाइट ड्यूटी खत्म करके आमबाग स्थित अपने फ्लैट पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। प्रीति के पास भी फ्लैट की एक और चाभी थी। उसने अपनी चाभी से दरवाजा खोला और फ्लैट के अंदर दाखिल हुई तो अंदर का मंजर देख सन्न रह गई। फ्लैट में उसकी बहन प्रतिभा चादर से सहारे पंखे से लटकी हुई थी। प्रीति ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को प्रीति ने बताया कि वो जब कमरे में आई तो प्रतिभा की मौत हो चुकी थी।पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। प्रतिभा ने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या हुई ये जांच का मसला है। लेकिन पुलिस ने मौके से कुछ फोरंसिक सैंपल भी कलेक्ट किए हैं।