नैनीताल। 4 दिन से लापता एक 30 वर्षीय युवक का शव आज सुबह नैनीताल झील में तैरता मिला। जल पुलिस के सहयोग से कोतवाली पुलिस ने शव को झील से बाहर निकाला और उसकी पहचान कराई।
शव की शिनाख्त एरीज इलाके के मजोरा पीक निवासी कुलदीप आगरी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार कुलदीप की गुमशुदगी की रिपोर्ट 8 नवंबर को कोतवाली नैनीताल में दर्ज कराई गई थी। बताया गया था कि वह सात नवंबर की शाम काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन फिर वापस नहीं लौटा।अगले दिन उसका बैग व जूते नैनी झील के किनारे मिले थे। कुलदीप का यह सामान शनिमंदिर के पास मिला था। इसके बाद परिजन आशंकित हो गए थे और पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।आज सुबह कुलदीप का शव झील में उतराता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जल पुलिस के मदद से शव को झील से बाहर निकाला। कुलदीप के परिजनों से उसकी शिनाख्त की है। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।