Home उत्तराखण्ड सड़क की मांग को लेकर दिल्ली जंतर मंतर पहुंचे आंदोलनकारी

सड़क की मांग को लेकर दिल्ली जंतर मंतर पहुंचे आंदोलनकारी

393
0
SHARE

नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेंन चौडीकरण की मांग को लेकर आन्दोलन से जुड़े घाट क्षेत्र के लोगो ने दिल्ली पहुंचकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकरियो का कहना है कि शासन में नियुक्त कुछ अधिकारी पहाड़ विरोधी कार्य कर रहे है।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आर.के सुधांशू नंदप्रयाग घाट सडक चौड़ीकरण की मांग का विरोध पूर्व से ही करते आ रहे है।वह उक्त सडक पर 3000 गाड़ियां प्रतिदिन न चलने का हवाला देते हुए सरकारों को मुद्दे से भटकाने का काम कर रहे है।कहा कि जिस मानक के अनुसार दिवालिखाल -भराड़ीसैण मोटरमार्ग को डबल लेन बनाया जा रहा है ,उसी मानक के अनुसार नंदप्रयाग घाट सडक को भी डेढ़ लेंन चौडा बनाया जाए।प्रदर्शन करने वालो में लक्ष्मण सिंह राणा,विनोद फ़र्श्वान,दीपक कंडारी, प्रीतम सिंह,आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here