स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज
सितारगंज। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर नगर क्षेत्र के राज्य आंदोलनकारियों में शोक की लहर दौड़ गई। हरिद्वार निवासी केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे का रविवार की देर रात शादी समारोह में जाते समय सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। जिसकी खबर नगर के आंदोलनकारियों को भी पहुंची। जिस पर राज्य आंदोलनकारी नगर के रामलीला ग्राउंड में एकत्र हुए। वहां पर उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय जे पी पांडे ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। एवं उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के लिए भी बहुत संघर्ष किए। जिनको कभी राज्य की जनता भुला नहीं सकेगी।