हेलंग मारवाड़ी बाईपास के विरोध में 73 से जोशीमठ नगर वासी आंदोलन कर रहे हैं लेकिन अभी तक हेंलग मारवाड़ी बाईपास का समाधान नहीं हो पाया है आंदोलनकारियों का कहना है कि सरकार मारवाड़ी बाईपास बनाकर जोशीमठ नगर का अस्तित्व संकट में डाल रही है जो नगर वासियों को जरा भी मंजूर नहीं है कहा कि सरकार ने जब जोशीमठ के पास से बाईपास बनाने की बात कही है , साथ ही गुलाब कोटी से पैनी तक सर्वे करने की बात भी कहिए है तो इस बार क्यों नहीं एनएच या बीआरओ कार्रवाई कर रहा है इससे साफ पता चलता है कि जोशीमठ के अस्तित्व के साथ वर्तमान केंद्र सरकार और राज्य सरकार गंभीर नहीं है सरकार व्यापारियों के अस्तित्व को खतरे में डाल कर उनको आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचाना चाहती है साथी आंदोलनकारियों ने इस पूरे मामले में अब उग्र आंदोलन करने की रणनीति भी तैयार कर ली है
73 दिन से धरने पर डटे हैं आंदोलनकारी
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...