Home उत्तराखण्ड इन गावों में आपदा प्रभावित परिवार को प्रशासन ने बाटी 5.10 लाख...

इन गावों में आपदा प्रभावित परिवार को प्रशासन ने बाटी 5.10 लाख की राहत धनराशि

100
0
SHARE

गोपेश्वर

जनपद के आपदा प्रभावित गांवों में प्रशासन की टीम राहत कार्यो में जुटी है। आपदा प्रभावित गांव कीरूली, कांडा, कौंजपोथनी, महेरगांव, अगथला, बाटुला, गडोरा, नौरख इत्यादि गांवों के 102 परिवारों को अहेतुक सहायता के रूप में प्रति परिवार 5000 की दर से 5.10 लाख की राहत धनराशि का वितरण किया गया है।

प्रभावित गांवों में राशन किट वितरण के साथ ही चिकित्सकों की टीम निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर रही है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर मजदूर लगाकर प्रभावित लोगों के घरों से मलबा साफ करवाया जा रहा है। विद्युत व पेयजल सप्लाई को सुचारू करने का काम जारी है। जल संस्थान द्वारा टैंकरों के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जा रही है। राहत शिविरों में ठहराए गए प्रभावित लोगों की भोजन व्यवस्था हेतु निःशुल्क कैंटीन सुविधा संचालित की गई है। राहत शिविरों में छोटे बच्चों को दूध एवं पोषाहार भी वितरण किया जा रहा है।