देहरादून। हरिद्वार के इकबालपुर चीनी मिल की गोदाम में भारी करोड़ो की चीनी चोरी मंत्री के संज्ञान में आने के बाद सुरु हुई कर्यवाई।

उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के इकबालपुर चीनी मिल में चीनी चोरी का बड़ा मामला सामने आया है जिस के संबंध में गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के द्वारा इस मामले को संज्ञान में लाया गया है जैसे ही यह मामला सामने आया है हमने सचिव को कर्यवाई के आदेश दिया इस मामले में तत्काल जांच कर कार्यवाही की जाए जिसके अनुपालन में सचिव ने जिलाधिकारी हरिद्वार को इस संबंध में जांच कर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है जिला गन्ना अधिकारी व जिला अधिकारी के द्वारा गठित टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है अभी तक एक गोदाम की जांच की जा चुकी है जबकि अभी 3 गोदामों की जांच होनी शेष है लगभग 3 से 4 दिन का वक्त लगेगा उसके बाद ही आकलन किया जा सकता है चोरी हुई चीनी का मूल्य कितना था जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हरिद्वार के इकबालपुर चीनी मिल में चीनी की चोरी होने का मामला आया सामने।

गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दिए जाँच के आदेश

चीनी मिल से चीनी की चोरी होने के मामले की जांच के दिए मंत्री ने आदेश।

हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे, जिला गन्ना अधिकारी की निगरानी में चीनी मिल में छापे मारी जारी।

3 से 4 दिन में चोरी की आ सकती है रिपोर्ट।

तकरीबन 9 करोड रुपए की चीनी चोरी होने की कही जा रही है बात।

फिलहाल जांच के बाद चीनी की चोरी होने की कीमत का चलेगा पता।

सील्ड गोदाम से करीब 9 करोड़ की चीनी गायब।

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मामले में  कार्यवाही करने के दिए आदेश।

दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी -सूत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here