कोतवाली विकास नगर क्षेत्र के अंतर्गत हरबर्टपुर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों से लूटी गई गले की सोने की चैन लूट की घटना में प्रयुक्त कार सहित तीन शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, आज विकास नगर कोतवाली में पत्रकार वार्ता करते हुए कोतवाल रविंद्र शाह ने कहा कि हरबर्टपुर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों ने ढकरानी निवासी आशीष गुप्ता पुत्र स्वर्गीय साधु राम गुप्ता दिनांक 7-7-2022 को रात्रि अपने घर विकासनगर स्थित एटनबाग से अपने घर ढकरानी रात्रि 10:00 बजे जा रहा था तो रास्ते में तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसे रोककर उसके गले मे पहनी सोने की चैन छीन कर भाग गए, जिसकी सिकायत पीड़ित ने कोतवाली विकासनगर मे की, तहरीर के आधार पर पुलिस ने तुरंत अभियुक्तों के खिलाफ 244 बटा 22 धारा 341,बटा 392 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने उपरोक्त लूट की घटना को यथाशीघ्र अनावरण करने के लिए टीम का गठन कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए तीन अभियुक्तों को लूटी हुई चैन के साथ तीनों अभियुक्तों को कार सहित पावटा रोड ढकरानी कोर्ट से जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों से लूटी गई चेन बरामद होने पर धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्तों को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here