देहरादून/रुद्रपुर:

युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अमन शर्मा की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ ने मंगलवार देर रात आदर्श कालोनी में दबिश दी। इस दौरान वह पुलिस से बचने के लिए तीन मंजिले से पाइप के सहारे नीचे उतरने लगा। इस दौरान पाइप टूटने से वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस और एसटीएफ इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाए हुए है। इसी क्रम में मंगलवार रात एसटीएफ को सूचना मिली कि अमन शर्मा आदर्श कालोनी क्षेत्र में है। इसके बाद एसटीएफ ने कालोनी स्थित एक मकान की घेराबंदी की। कार्रवाई का पता चलते ही अमन शर्मा तीन मंजिले मकान की छत से पीछे के रास्ते पाइप के सहारे नीचे उतरने लगा। इस दौरान पाइप टूटने से वह नीचे गिर गया। एसटीएफ ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। गिरफ्तारी से बचने के लिए अमन भागने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान हादसे में उसकी मौत हो गई। वहीं, जिला अस्पताल पहुंच एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके ने घटना की जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here