देहरादून मेडिकल कॉलेज में 63 फीसदी तक सस्ते हुए टेस्ट, नए रेट लागू; बस ये हुआ महंगा
देहरादून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। यहां पर एमआरआई-सीटी स्कैन 40 फीसदी एवं खून की जांचें 63 फीसदी तक देहरादून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। यहां पर एमआरआई-सीटी स्कैन 40 फीसदी एवं खून की जांचें 63 फीसदी तक सस्ती हो गई हैं। सभी मेडिकल कॉलेजों में रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जांचें एकसमान सीजीएचएस दरों पर लागू होने से यह राहत मिली है। अस्पताल प्रबंधन ने गुरुवार से ये नई दरें लागू करनी शुरू कर दी हैं। उधर, अल्ट्रासाउंड जरूर 48 फीसदी महंगा हुआ है।
एमएस डॉ. आरएस बिष्ट ने बताया कि नई दरों की लिस्ट अपडेट करना काफी तकनीकी कार्य है। पंजीकरण प्रभारी विनोद नैनवाल की टीम इसमें लगी है। गुरुवार को अल्ट्रासाउंड, डेंटल एक्सरे, ओपीजी, सीबीसीटी की नई दरें लागू कर दी गई हैं। शुक्रवार को एमआरआई, उसके बाद सीटी स्कैन, खून की जांचों की नई दरें लागू हो जाएंगी। दो से तीन दिन में काम पूरा हो जाएगा। बतादें कि दून मेडिकल कॉलेज में गढ़वाल मंडल के अलावा, देहरादून से सटे उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों से भी लोग इलाज के लिए आते हैं। इस कारण यहां मरीजों की भीड़ ज्यादा देखने को मिलती है
एमआरआई 2125, सीटी स्कैन 880 रुपये का
दून अस्पताल में एमआरआई ब्रेन-हेड जहां पहले 3500 रुपये का होता था, अब महज 2125 का होगा। कंट्रास लगाकर यह 2848 का होगा। कंट्रास पहले भी मरीजों को बाहर से लाना पड़ता था। वहीं, सीटी स्कैन हेड 1418 से सीधे 880 रुपये में होगा। कंट्रास के साथ यह 1350 रुपये में हो जाएगा।