स्थान। सितारगंज।
रिपोट। दीपक भारद्वाज
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सितारगंज की 74 ग्राम सभा और 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए प्रचार बिक्री और नामांकन का दौर जारी है प्रत्याशी ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन करने ब्लॉक के लिए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव को लेकर काफी जोश देखा जा रहा है। लेकिन खंड विकास कार्यालय पहुंचने के बाद प्रत्याशियों और समर्थकों को चिलचिलाती धूप और बिना पानी के ही गुजरा करना पड़ रहा है। सितारगंज में सोमवार को लगभग 40 डिग्री तापमान की तपती गर्मी में प्रत्याशियों को घंटों लाइन में लगकर अपने नामांकन पर्चो को जमा कराने का इंतजार करना पड़ा। लेकिन प्रशासन की तरफ से विकासखंड में प्रत्याशियों के लिए ना तो टेंट की व्यवस्था की गई है और ना ही प्याऊ जल की व्यवस्था की गई है। प्रत्याशियों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है घंटों लाइन में लगने के बाद नामांकन कराने का नंबर आ रहा है इसके बावजूद भी प्रशासन की तरफ से ना तो टेंट और ना पानी की व्यवस्था की गई है लोग चिलचिलाती धूप में प्यासे लाइनों में लगकर अपने नामांकन कराने का इंतजार कर रहे हैं उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश से जब इस संबंध में बात हुई तो वह भी पल्ला झाड़ते हुए नजर आए।